डॉ दीपक सिंह और उनकी टीम ने 15 किलो का ओवरी ट्यूमर निकाल महिला की बचाई जान

सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट एवं कैंसर सर्जन डॉ. दीपक सिंह ने जटिल सर्जरी के द्वारा आजमगढ़ निवासी 48 वर्षीय महिला के ओवरी से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क सर्जरी कर 15 किलो का ट्यूमर निकाल कर महिला की जान बचाई। महिला महीनों से पेट फूलने एवं दर्द की शिकायत के साथ परामर्श के लिए डॉ. दीपक सिंह के पास आईं जहाँ स्कैन द्वारा ट्यूमर गांठ की स्टेजिंग करने के बाद बीपी और गांठ की नसों को नियंत्रित करते हुए बिना खून के नुकसान के साथ सफल सर्जरी की गई, मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ्य है एवं रिकवरी भी तेजी से हो रही है।

डॉ. एस. के. सिंह और डॉ. अंकिता पटेल ने लीड कैंसर सर्जन डॉ दीपक सिंह को और उनकी पूरी टीम सहित अनुभवी एवं कुशल एनेस्थेसीया टीम डॉ राकेश कुमार, डॉ मुकेश एवं डीएनबी रेजीडेंट डॉ भास्कर, ओटी टीम सोनी, मनोज, अजय, संदीप, अनुराधा, अमित और नर्सिंग स्टाफ अंजली को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही सफल एवं जटिल बच्चेदानी, ओवरी, मुहँ, गले एवं स्तन कैंसर आदि की सफलता पर बधाई देते हुए कैंसर के सम्पूर्ण उपचार के लिए मुंबई जैसे शहरों की भांति रक्त कैंसर के इलाज सहित उपलब्ध विश्वस्तरीय पेट सीटी जांच, मैमोग्राफी, नवीनतम तकनीकों द्वारा कैंसर की सटीक सिंकाई, लैप्रोस्कोपी सर्जरी एवं उपचार के उपरांत रिहैब सुविधाओं से अवगत कराया।

Leave a Comment

Copyright © 2020 Mahamana Cancer Clinic, Varanasi All Rights Reserved

Mahamana Cancer Clinic